न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 01 Dec 2021 12:56 PM IST
सार
सोमवार को भीड़ ने छात्र नेता पर हमला कर दिया था, इसमें उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें मुख्य आरोपी की मौत हो गई।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
असम में छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। असम पुलिस ने बताया कि संबंधित मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, मुख्य आरोपी भी उन्हीं में से एक था। लेकिन पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास में वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस की गाड़ी से टकराकर हुई मौत
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी नीरज दास जोराहाट में पुलिस कस्टडी से भाग रहा था। पुलिस उसके पीछे थी। इसी दौरान गलियों में भागते हुए वह दूसरी तरफ से आ रही पुलिस की गाड़ी से टकरा गया। घायल नीरज दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जोराहाट में हुई थी हत्या
असम के जोराहाट में ऑल असम स्टेडेंट्स यूनियन के नेता अनिमेश भूयां की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि राह चलते हुए एक विवाद में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के छात्र नेता को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। इस हमले में उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
असम में छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। असम पुलिस ने बताया कि संबंधित मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, मुख्य आरोपी भी उन्हीं में से एक था। लेकिन पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास में वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस की गाड़ी से टकराकर हुई मौत
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी नीरज दास जोराहाट में पुलिस कस्टडी से भाग रहा था। पुलिस उसके पीछे थी। इसी दौरान गलियों में भागते हुए वह दूसरी तरफ से आ रही पुलिस की गाड़ी से टकरा गया। घायल नीरज दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जोराहाट में हुई थी हत्या
असम के जोराहाट में ऑल असम स्टेडेंट्स यूनियन के नेता अनिमेश भूयां की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि राह चलते हुए एक विवाद में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के छात्र नेता को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। इस हमले में उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
राहत: डेल्टा जैसा जानलेवा और खतरनाक नहीं है ओमिक्रॉन वैरिएंट, नहीं आ रही अस्पताल में दाखिल होने की नौबत
-
GST Collection: नवंबर के जीएसटी संग्रह ने अक्तूबर का रिकॉर्ड तोड़ा, 1.31 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
-
महाराष्ट्र: चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हुए अनिल देशमुख और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, वसूली मामले में हो रही पूछताछ