एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Thu, 08 Jul 2021 10:59 AM IST
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार यानी 7 जुलाई सुबह निधन हो गया। वे 98 साल के थे। दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। बॉलीवुड में ‘ट्रैजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को ‘मुगले आजम’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी बेहतरीन फिल्में दीं और करीब 60 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेकर बॉलीवुल के तमाम सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हिंदुजा अस्पताल में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे दिलीप कुमार ने अपनी आखिरी सांस ली। इस दौरान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो उनके साथ मौजूद थीं।
उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई गमगीन हो उठा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपना दुख जाहिर करते नजर आए। वहीं सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, शाहरुख खान जैसे कई बड़े नाम दिलीप साहब के घर पहुंचे जहां वो सायरा बानो को सपोर्ट करते दिखाई दिए।