पीटीआई, मिनियापोलिस
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sat, 22 May 2021 05:33 PM IST
सार
अमेरिका के मिनियापोलिस नगर के मुख्य हिस्से में गोलीबारी की एक घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार सुबह दी।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
ख़बर सुनें
विस्तार
मिनियापोलिस के पुलिस विभाग ने कई ट्वीट करके कहा कि जिन 10 व्यक्तियों को गोली लगी थी उनमें पांच पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता जॉन एल्डर ने कहा कि गोलीबारी भीड़ में दो व्यक्तियों ने शुरू की। उनके बीच बहस हुई और उन्होंने बंदूक निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि इनमें से दो पुरुषों में मौत हो गई और अस्पताल में भर्ती एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए सात अन्य व्यक्तियों की हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर में अभी तत्काल कोई घोषणा नहीं की गई है।
