अमर उजाला, नेटवर्क, वाशिंगटन
Updated Sun, 12 Jul 2020 07:08 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को चीन में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे स्थानीय कानूनों के मनमाने ढंग से लागू किए जाने को लेकर सतर्क रहें। अमेरिका ने कहा कि चीन में बिना अपराध बताए अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा सकता है। यही नहीं अमेरिकी नागरिकों से लंबी पूछताछ और नजरबंद किया जा सकता है। उन्हें चीन से निकाला भी जा सकता है। बयान में कहा गया कि अगर ऐसा होता है तो वह तुरंत पुलिस व अधिकारियों से अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास को सूचित करने को कहें।
बता दें कि इससे पहले चीन ने कहा था कि वह उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित मानवाधिकार हनन को लेकर चीनी अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में पारस्परिक प्रतिबंध लागू करेगा।
मालूम हो कि अब अमेरिका ने चीन का खुलेतौर पर विरोध करना शुरू कर दिया है।
