एएनआई, टेक्सास
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 16 Jan 2022 03:53 AM IST
सार
पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं इस्राइल भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।
टेक्सास में चार लोगों को बनाया गया बंधक…
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
विस्तार
खबरों की मानें तो पुलिस ने कहा कि निवासियों को निकाला जा रहा है और वे लोगों को इस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं इस्राइल भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।
इस्राइल स्थिति पर नजर बनाए हुए है
इस्राइल के प्रवासी मामलों के मंत्री नचमन शाई ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि वह इस्राइल से टेक्सास स्थित कोलीविले में बेथ इस्राइल में लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा कि इस्राएल यहूदी लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है जहां यहूदी समुदाय टेक्सास के उपासनागृह में शब्बत सेवाओं के लिए इकट्ठा हुआ था। हम उनके तत्काल और सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करते हैं।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, व्हाइट हाउस आज दोपहर टेक्सास के उपासनागृह में बंधकों की स्थिति की निगरानी कर रहा है। पुलिस विभाग के के द्वारा लगातार किए गए ट्वीट्स के अनुसार, टेक्सास के उपासनागृह के आसपास एक स्वाट टीम सक्रिय है। वहीं स्थिति पर पूरी नजर बनी हुई है।
राष्ट्रपति की रहेगी नजर
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को डलास क्षेत्र में बंधकों की बढ़ती स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। स्थिति पर पर उन्हें अपनी वरिष्ठ टीम से अपडेट मिलते रहेंगे।
पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहाई की मांग
कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार, बंधक बनाने वाला पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा है, जिसे अफगान में हिरासत में रहते हुए अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश करने का दोषी ठहराया गया था। सिद्दीकी को फिलहाल टेक्सास की संघीय जेल एफएमसी कार्सवेल में रखा गया है।