अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 अभी भी चल ही रही है। अमेजन की इस सेल में कई तरह के प्रोडक्ट पर कई तरह के शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। यदि आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो यह सेल आपके लिए परफेक्ट है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सेल में Apple, Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Realme, iQoo, Oppo और OnePlus जैसी कंपनियों के फोन भी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी ऑफर्स के बारे में…
अमेजन की सेल का यह सबसे ट्रेंडिंग फोन है। इस फोन को 4,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 16,999 रुपये में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी है।
Galaxy M32 5G के अलावा सैमसंग के Galaxy M12 पर भी बढ़िया ऑफर मिल रहा है। गैलेक्सी एम12 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी है। इस फोन पर 1,200 रुपये की छूट मिल रही है।
यदि आप आईफोन के दीवाने हैं तो iPhone 11 को आप अमेजन की इस सेल में 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में A13 बायोनिक चिप है और इसे IP68 की रेटिंग मिली है। इस फोन पर फिलहाल 9,000 रुपये की छूट मिल रही है।
Redmi Note 10S को इस सेल में 1,000 रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है।
