Desh

अमर उजाला शब्द सम्मान: प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 16 Jan 2022 06:11 AM IST

अमर उजाला शब्द सम्मान
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

सृजन के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित अमर उजाला शब्द सम्मान के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2022 कर दी गई है। कोरोनाकाल के मद्देनजर प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

कोरोना से उपजे हालात के चलते ही इस बार श्रेष्ठ कृति सम्मानों के लिए प्रकाशन अवधि भी एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 रखी गई है। शब्द सम्मान की शृंखला में आकाशदीप, छाप, थाप और भाषा-बंधु सम्मानों के सफर का यह चौथा क्रम है।

सर्वोच्च अलंकरण आकाशदीप समग्र अवदान, अनवरत रचनाधर्मिता और मानवीय मूल्यों के संवर्धन में श्रेष्ठतम भूमिका के सम्मान में अर्पित किया जाता है, वहीं छाप, थाप और भाषा-बंधु सम्मानों के लिए विचारार्थ अवधि में प्रकाशित श्रेष्ठ कृतियों को लिया जाता है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक, लेखक, प्रकाशक या पाठक प्रस्ताव या अनुशंसाएं भेज सकता है। अंतिम निर्णय अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा गठित सर्वोच्च निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।

यहां भेजें प्रस्ताव
प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र के साथ संयोजक, अमर उजाला शब्द सम्मान, अमर उजाला फाउंडेशन, सी-21/22, सेक्टर-59, नोएडा-201301 के पते पर 25 जनवरी 2022 तक पहुंच जाने चाहिए। कवर पर स्पष्ट रूप से अंकित करें कि प्रस्ताव किस श्रेणी के लिए है। shabdsamman.amarujala.com से प्रपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सृजन के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित अमर उजाला शब्द सम्मान के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2022 कर दी गई है। कोरोनाकाल के मद्देनजर प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

कोरोना से उपजे हालात के चलते ही इस बार श्रेष्ठ कृति सम्मानों के लिए प्रकाशन अवधि भी एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 रखी गई है। शब्द सम्मान की शृंखला में आकाशदीप, छाप, थाप और भाषा-बंधु सम्मानों के सफर का यह चौथा क्रम है।

सर्वोच्च अलंकरण आकाशदीप समग्र अवदान, अनवरत रचनाधर्मिता और मानवीय मूल्यों के संवर्धन में श्रेष्ठतम भूमिका के सम्मान में अर्पित किया जाता है, वहीं छाप, थाप और भाषा-बंधु सम्मानों के लिए विचारार्थ अवधि में प्रकाशित श्रेष्ठ कृतियों को लिया जाता है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक, लेखक, प्रकाशक या पाठक प्रस्ताव या अनुशंसाएं भेज सकता है। अंतिम निर्णय अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा गठित सर्वोच्च निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।

यहां भेजें प्रस्ताव

प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र के साथ संयोजक, अमर उजाला शब्द सम्मान, अमर उजाला फाउंडेशन, सी-21/22, सेक्टर-59, नोएडा-201301 के पते पर 25 जनवरी 2022 तक पहुंच जाने चाहिए। कवर पर स्पष्ट रूप से अंकित करें कि प्रस्ताव किस श्रेणी के लिए है। shabdsamman.amarujala.com से प्रपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: