वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Updated Mon, 02 Nov 2020 11:00 AM IST
धमाका (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के रोहानी बाबा जिले में रविवार को एक चौकी के पास एक कार में धमाका हुआ। सूत्रों ने बताया कि इस धमाके में सरकार समर्थित विद्रोही बलों के कम से कम 15 सदस्य या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं। टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।
Sources in Paktia said that at least 15 members of public uprising forces were either killed or wounded in the attack: TOLO News. #Afghanistan https://t.co/MNtGp4vqdC
— ANI (@ANI) November 2, 2020