ख़बर सुनें
विस्तार
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अफगान वायु सेना द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेना कमांडो और अफगान राष्ट्रीय रक्षा व सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) ने कला-ए-नव में कई जगहों पर एकत्रित हुए आतंकवादियों को निशाना बनाया।
अफगान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकियों ने बुधवार को शहर पर धावा बोल दिया और शहर पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया। अफगान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तालिबान को बड़ा नुकसान हुआ है।
एएनडीएसएफ ने कुछ आतंकियों के हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए हैं। सुरक्षा बलों का जवाबी हमला अब भी जारी है और शहर में हालात बेहतर हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि एएनडीएसएफ ने पिछले 24 घंटों में जमीनी हवाई अभियानों के बाद छह सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
शिनजियांग में आतंक भड़कने की आशंका से चीन चिंतित
अफगानिस्ता से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद देश में चल रही हिंसा के बीच चीन इस बात से चिंतित है कि यह अस्थिरता उसके देश में न फैल जाए। बता दें कि इस क्षेत्र से लगे चीनी इलाकों में पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामी आंदोलन (ईटीआईएम) जारी है जबकि चीन शिनजियांग क्षेत्र में भी आतंकवाद भड़कने से चिंतित है।
एशिया टाइम्स के स्कॉलर सलमान रफी शेख ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में भी उइगर जातीय समूह है जो लंबे समय से शिनजियांग में स्वायत्तता की मांग कर रहा है।
इस क्षेत्र को वह भविष्य में पूर्वी तुर्किस्तान के रूप में देखता है। यह समूह सीरियाई गृहयुद्ध में भी सक्रिय है। ऐसे में चीन को लगता है कि कहीं अफगानिस्तान के हालात नए आतंकवाद को जन्म न दे दें जिससे कट्टरपंथियों की राह खुल जाए।
