न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 18 Jul 2021 10:23 AM IST
सार
कोरोना काल को देखते हुए यूपी उत्तराखंड सरकार ने कावंड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। रोक लगने के बाद हिंदूवादी संगठन ने शुरू करने की मांग की है।
कांवड़ यात्रा
– फोटो : self
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगने के बाद हिंदूवादी संगठन ने इस पर पूनर्विचार करने का आग्रह किया है। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने यूपी और उत्तराखंड सरकार से अपने फैसलों पर फिर से विचार करने की अपील की है। सुरेंद्र जैन ने कहा कि हम शीर्ष अदालत से इस मुद्दे पर एक बार फिर से विचार करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि केरल सरकार ने ईद-उल-अधा पर छूट नहीं दी है? ऐसे क्या सुप्रीम कोर्ट को इस पर स्वत: संज्ञान नहीं लेना चाहिए?
I appeal to UP & Uttarakhand govts to reconsider their decisions to ban Kanwar Yatra. We urge top court not to be selective on this issue. Hasn’t Kerala govt given relaxation on Eid-ul-Adha? Shouldn’t the SC take suo moto cognisance on it?: VHP Joint General Secy Surendra Jain pic.twitter.com/gJcTnmr3mQ
— ANI (@ANI) July 18, 2021