एजेंसी, फायेत्तेविल्ले
Updated Tue, 03 Nov 2020 01:35 AM IST
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ख़बर सुनें
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने कहा, पहले कार्यकाल में करेंगे लोकतांत्रिक देशों का शिखर सम्मेलन
बिडेन ने रविवार को कहा, मैं दुनिया में बढ़ते अधिनायकवाद के खिलाफ लोकतांत्रिक समुदाय को सक्रिय करूंगा। चुनाव सुरक्षा, मानवाधिकार आदि की समस्या से निपटने को लेकर शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। चीन के सवाल पर बिडेन ने कहा, चीन के साथ व्यापार, मानवाधिकार और सुरक्षा तीन अहम मुद्दे हैं। ट्रंप हर समय चीनी नेताओं के सामने नतमस्तक रहते हैं।
उन्होंने चीन को छूट दी और उन्होंने ट्रेड वार शुरू कर दिया। ट्रंप ने लाखों चीनी उइगर मुस्लिमों को जबरन शिविरों में रखने को हरी झंडी दी। चीन की तानाशाह सरकार अल्पसंख्यक उइगरों को दमन कर रही है। पूरी दुनिया को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा। बिडेन ने ट्रंप पर कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कोई देश अकेले महामारी से नहीं निपट सकता, लेकिन हर कोई हमारी तरफ देखकर कहता है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं।
बिडेन के समर्थन में उतरे भारतीय समुदाय के लोग
अमेरिकी चुनाव की दौड़ के अंतिम पड़ाव में पहुंचने के साथ ही एशियाई व भारतीय समुदाय के 1100 से अधिक जानी मानी हस्तियों ने जो बिडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन किया है। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी में एएपीआई कॉकस चेयर बेल लेआंग हांग ने कहा, इससे पहले एशियन अमेरिकन एंड पैसेफिक समुदाय के लोग राष्ट्रपति चुनाव में इस एकजुटता व उत्साह के साथ शामिल नहीं हुए।
अश्वेतों से मतदान की अपील
बिडेन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अश्वेत मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि बड़ी संख्या में मतदान से राज्यों में उनकी संभावनाएं मजबूत होंगी। बिडेन ने रविवार को फिलाडेल्फिया में प्रचार किया और ‘सोल्स टी द पोल्स’ नामक कार्यक्रम में शिरकत की। यहां लंबे समय से रिपब्लिकन उम्मीदवार जीतते रहे हैं, लेकिन बिडेन को उम्मीद है कि अगर बड़ी संख्या में अश्वेत मतदाता वोटिंग करते हैं तो बाजी पलट सकती है।